Photo Credit: Canva
बीमारियां कम लगने और देखभाल का खर्च कम होने के कारण ये गायें किसानों की कमाई तेजी से बढ़ाती हैं.
राजस्थान की राठी गाय कम चारा खाने के बावजूद 12–15 लीटर तक दूध देती है.
थारपारकर गाय रोजाना 16–18 लीटर दूध देती है. इसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत होती है.
रेड सिंधी गाय प्रतिदिन 14–15 लीटर तक दूध देती है. इसका दूध फैट से भरपूर होने के कारण ज्यादा कीमत पर बिकता है.
साहीवाल गाय 18–20 लीटर तक दूध देती है और कम देखभाल में भी लगातार अच्छा उत्पादन करती रहती है.
गुजरात की गिर गाय 18–22 लीटर दूध देती है. कम चारे में भी इसका उत्पादन मजबूत रहता है.
इन देशी गायों का सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये कम चारा खाती हैं लेकिन दूध भरपूर देती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.