Photo Credit: Canva
अगर आप रोज थोड़ा-सा नियम अपनाएं, तो दूध उत्पादन में साफ बढ़ोतरी दिखाई देती है.
गाय-भैंस को रोज एक ही समय पर दुहने से उनका चक्र स्थिर रहता है, जिससे दूध निकलने की क्षमता प्रभावित नहीं होती.
इस समय पशु शांत और रिलैक्स होते हैं, जिससे दूध ज्यादा मात्रा में और आसानी से निकलता है.
सही अंतराल रखने से थन में दूध पूरी तरह बन पाता है, जिससे क्वालिटी और फैट प्रतिशत दोनों बेहतर होते हैं.
शाम 5–7 बजे के बीच दुहाई करने से पशु का शरीर दिनभर के अनुसार अपनी रूटीन सेट कर लेता है.
अगर दुहने का समय बार-बार बदलता है तो पशु तनाव में आते हैं और थन दूध पूरी तरह नहीं बन पाते.
थनों की 2–3 मिनट की हल्की मसाज दूध को नीचे लाने में मदद करती है और दुहाई बिना दर्द के होती है.
दुहाई से पहले हाथ और थन साफ रखने से इन्फेक्शन नहीं बनता. स्वस्थ थन हमेशा अधिक दूध देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.