Photo Credit: Canva
इसकी पहचान, कीमत और फायदे जानकर पशुपालक इसे अपने कारोबार के लिए वरदान मानते हैं.
मुर्रा भैंस को दूध उत्पादन में नंबर वन माना जाता है, इसी वजह से यह देश-विदेश में पशुपालकों की पहली पसंद है.
इनका रंग गहरा काला होता है, लंबे थन और जलेबी जैसे घुमावदार सींग इसे बाकी नस्लों से अलग बनाते हैं.
इसकी पूंछ लंबी होती है और पिछले सिरे पर सफेद बालों का गुच्छा पाया जाता है, जो इसकी खास पहचान है.
हर मौसम में आसानी से ढलने और कम बीमार पड़ने की वजह से यह भैंस दूध कारोबारियों के लिए बेहद फायदेमंद है.
एक मुर्रा भैंस प्रतिदिन 10 से 15 लीटर दूध देती है, जिसमें 6-8% तक फैट पाया जाता है.
अधिक दूध उत्पादन और बेहतर सहनशक्ति के कारण इसकी डिमांड हर पशु बाजार में बनी रहती है.
मुर्रा भैंस की कीमत उसकी उम्र और बच्चों पर निर्भर करती है, औसतन इसकी कीमत 70 हजार से 2 लाख तक होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.