Photo Credit: Canva
विटामिन और मिनरल से बनी यह खास चॉकलेट दूध की मात्रा, क्वालिटी और पशुओं की सेहत में शानदार सुधार ला रही है.
पशु धीरे-धीरे इसे चाटते हैं, जिससे शरीर को दिनभर लगातार मिनरल और विटामिन मिलते रहते हैं.
इस चॉकलेट से रूमेन एक्टिव होता है, जिससे चारा बेहतर पचता है और शरीर को पूरा पोषण मिलता है.
नियमित सेवन से दूध बनाने वाली ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं और दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है.
इसके सेवन से मिल्क क्वालिटी बेहतर होती है, फैट प्रतिशत और एसएनएफ दोनों नैचुरल तरीके से बढ़ जाते हैं.
महंगे सप्लीमेंट और दवाओं पर खर्च कम हो जाता है. एक चॉकलेट कई दिनों तक चलती है.
जरूरी पोषक तत्व मिलने से गाय-भैंस कम बीमार पड़ते हैं और ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
जहां संतुलित चारा नहीं मिल पाता, वहां यह चॉकलेट पोषण की कमी पूरी कर देती है.
दूध बढ़ता है, क्वालिटी सुधरती है और कुल प्रोडक्शन से किसानों की आमदनी में स्पष्ट बढ़ोतरी होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.