Photo Credit: Canva
विशेषज्ञों के अनुसार, ब्याने के बाद पशु के शरीर में अंदरूनी चोटें होती हैं, ऐसे में ज्यादा नमक देने से सूजन बढ़ सकती है.
ब्याने के बाद कम से कम 7 दिन तक पशु को नमक बिल्कुल न दें, खासकर आयोडीन या मिनरल युक्त नमक से बचें.
पहले हफ्ते के बाद रोजाना करीब 20 ग्राम साधारण नमक देना ठीक रहता है, इससे भूख और पाचन बेहतर होता है.
ब्याने के 3-4 दिन तक भारी अनाज, खली या ज्यादा ताकतवर आहार न दें, हल्का और आसानी से पचने वाला चारा ही दें.
साधारण नमक की जगह सीमित मात्रा में मिनरल मिक्सचर दें. इससे दूध उत्पादन भी सुधरता है.
गर्भावस्था के दौरान गाभिन पशु को ज्यादा खुराक दें ताकि बछड़ा स्वस्थ हो और आगे दूध भी अच्छा मिले.
सातवें महीने के बाद अगर पशु दूध दे रहा हो, तो दूध निकालना बंद करें, वरना अगले ब्यांत में उत्पादन कम हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.