Photo Credit: Canva
देसी लड्डू में गुड़, अनाज और खली शामिल होती है, जो पशुओं को तुरंत गर्माहट और ताकत देती हैं.
नियमित रूप से एक या दो लड्डू खिलाने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.
ये लड्डू पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं, बिना किसी रसायन या दवा के पशुओं को शक्ति प्रदान करते हैं.
ये लड्डू ठंड और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद करते हैं, जिससे पशु पूरे मौसम स्वस्थ और सक्रिय रहते हैं.
मक्का, मूंगफली की खली, गेहूं की चौकर और गुड़ से बने ये लड्डू हर घर में आसानी से बन सकते हैं.
हाल ही में बच्चा देने वाले पशुओं को लड्डू खिलाने से दूध जल्दी और ज्यादा आता है.
ये लड्डू घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें लागत कम और प्रभाव उच्च होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.