गाभिन पशु को संतुलित और पौष्टिक भोजन देना उनके स्वास्थ्य और बछड़े के सही विकास के लिए अनिवार्य है.

PC: Canva

रोजाना ताजा हरा चारा खिलाना जरूरी है, जिससे उन्हें विटामिन और मिनरल्स भरपूर मिलते हैं.

हरे चारे के साथ प्रतिदिन 2-3 किलो सूखा चारा खिलाने से पाचन तंत्र सही रहता है.

गर्भवती पशु को प्रतिदिन 2 से 4 किलो दाना मिक्स्चर देना चाहिए, जिससे ऊर्जा और पोषण दोनों मिलें.

दाना साबुत न दें, बल्कि हल्का दरदरा पीसकर खिलाएं ताकि पचाने में आसानी हो और पोषण अच्छे से मिले.

रोजाना 50 ग्राम नमक देना जरूरी है, जिससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन और पाचन क्षमता बनी रहती है.

नियमित खल और पौष्टिक पशु आहार से गर्भ में पल रहे बछड़े को आवश्यक प्रोटीन और वसा मिलती है.

गलत या अधूरा आहार गर्भस्थ बछड़े की जान और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव