सर्दियों में पशुओं को चाहिए ज्यादा गर्माहट—गुड़, तेल, खल और बाजरा का देसी मिश्रण बनाता है उन्हें और भी मजबूत.

Photo Credit: Canva

गुड़ की प्राकृतिक मिठास पशु के शरीर में तुरंत ऊर्जा पहुंचाती है. सर्दियों में यह शरीर को गर्म रखता है.

गुड़ के नियमित सेवन से पशु एक्टिव रहते हैं और रक्त प्रवाह बेहतर होने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.

सरसों का तेल सर्दी में पशुओं के शरीर को अंदर से गर्म करता है. यह ठंड में आने वाली सुस्ती को कम करता है.

चारे में थोड़ा तेल मिलाने से भोजन अच्छी तरह हजम होता है, जिससे गैस, कब्ज या भूख न लगने की समस्या नहीं होती.

सरसों, मूंगफली या तिल की खल पशुओं की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है. इससे दूध उत्पादन बढ़ता है.

खल में मौजूद पोषक तत्व ठंड के मौसम में पशुओं की एक्टिविटी बढ़ाकर उन्हें सुस्त होने से बचाते हैं. 

बाजरा गर्म तासीर वाला अनाज है, जो पशुओं को लंबे समय तक ऊर्जा देता है. यह ठंड में होने वाली थकान कम करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सिर्फ 2 चीजें… और गाय-भैंस देंगी बाल्टी भरकर दूध!