PC: Canva
पानी की कमी से दूध की क्वालिटी घटती है और गाय गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती है.
एक वयस्क गाय को रोजाना 30–50 लीटर पानी चाहिए. यह मात्रा मौसम, आहार, उम्र और दूध उत्पादन पर निर्भर करती है.
जितना अधिक दूध गाय देगी, उतना ही ज्यादा पानी जरूरी होगा. क्योंकि दूध का 87% हिस्सा पानी है.
10 लीटर दूध उत्पादन के लिए गाय को 30–50 लीटर पानी पीना चाहिए.
पानी की कमी से न सिर्फ दूध की मात्रा घटती है, बल्कि उसमें वसा और प्रोटीन भी कम हो जाते हैं.
पर्याप्त पानी न मिलने पर गाय सुस्ती, थकान और भूख न लगने की समस्या से जूझती है. साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
गाय को हमेशा ताजा और साफ पानी दें. बहुत गर्म या ठंडा पानी न दें. दिनभर में कई बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी दें.
पानी का बर्तन रोज साफ करना बेहद जरूरी है, ताकि बैक्टीरिया न पनपें. सिर्फ पानी ही नहीं, सही आहार भी जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.