PC: Canva
विशेषज्ञ मानते हैं कि सुबह 5:30 से 7:30 बजे दूध निकालना सबसे सही है, क्योंकि इस समय दूध अच्छी मात्रा में जमा होता है.
सुबह तक पशु का पिछला भोजन पच जाता है, जिससे शरीर में दूध उत्पादन अधिक होता है.
शाम तक पशु थक जाते हैं और उनका शरीर सुस्त हो जाता है, जिससे दूध की मात्रा सुबह की तुलना में काफी कम हो जाती है.
दूध निकालने से पहले हल्के गुनगुने पानी से थनों की सफाई करें. इससे संक्रमण का खतरा घटता है.
दूध निकालने के बाद थनों पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाना जरूरी है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से बचा जा सके.
पशु को दूध निकालते समय तनावमुक्त माहौल मिलना चाहिए. शोर-शराबा या डर से दूध रुक सकता है.
थनों को धीरे-धीरे और हल्के हाथों से दबाकर दूध निकालें. जोर लगाने से थनों को चोट लग सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.