Photo Credit: Canva
सर्दियों में पशुओं को प्रोटीन-युक्त आहार देना जरूरी है. भूसा, दलिया, सरसों की खली जैसे आहार दें.
सर्दी में पशुओं की ऊर्जा तेजी से खत्म होती है, इसलिए उन्हें सामान्य दिनों से अधिक चारा देना चाहिए.
सर्दियों में ठंडा पानी पिलाने से पशु बीमार पड़ सकते हैं. उन्हें हमेशा साफ, ताजे और हल्के गुनगुने पानी की मात्रा दें.
शाम के बाद पशुओं को खुले में न छोड़ें. उन्हें सुरक्षित, गर्म और ढके हुए स्थान पर रखें.
मौसम में अचानक बदलाव पशुओं को तेजी से प्रभावित करता है. ऐसी स्थिति में हवादार लेकिन बंद बाड़ा उन्हें सुरक्षित रखता है.
जहां पशु रहते हैं वहां गंदगी का जमाव न होने दें. गोबर और ठोस कचरे को दिन में 2–3 बार हटाएं.
अपने पशुओं के शरीर को गर्म बनाए रखने के लिए रात में सूखी बिछावन दें.
सर्दियों में पशुओं की इम्यूनिटी कम हो जाती है. इसलिए समय-समय पर जांच कराएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.