कई किसान अभी भी सूखे चारे पर भरोसा करते हैं, लेकिन इससे दूध उत्पादन धीरे-धीरे घटने लगता है. 

Photo Credit: Canva

अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाय-भैंस ज्यादा दूध दें, तो सही हरी घासें चमत्कार कर सकती हैं.

कुछ खास हरी घासें न सिर्फ दूध बढ़ाती हैं बल्कि पशुओं की सेहत भी सुधारती हैं. 

बरसीम में कैल्शियम और फॉस्फोरस भरपूर होते हैं, जो हड्डियों और दूध उत्पादन दोनों के लिए जरूरी हैं. 

बरसीम का हरा चारा पेट को हल्का रखता है और पाचन तंत्र मजबूती से काम करता है. 

ठंड के मौसम में यह घास तेजी से बढ़ती है और किसानों को लगातार हरा चारा देती है. 

अगर पानी और समय दोनों की कमी हो, तो जिरका घास सबसे अच्छा विकल्प है. इसे कम सिंचाई में उगाया जा सकता है.

अक्टूबर–नवंबर में बोई गई जिरका बेहतर बढ़ती है और पौष्टिकता भी अधिक रहती है. 

इसके साथ ही नेपियर में प्रोटीन का स्तर ज्यादा होता है, जिससे दूध की मात्रा बढ़ती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!