Photo Credit: Canva
घर में मौजूद नीम, सिरका, हल्दी और नींबू जैसे आसान उपायों से आप इन परजीवियों को दूर भगा सकते हैं.
नीम का तेल त्वचा पर लगाने से जूं और चिचड़ी खुद भाग जाते हैं. इसकी तेज गंध परजीवियों को बर्दाश्त नहीं होती.
सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें. यह जूं और चिचड़ी को कमजोर कर देता है जिससे वे खुद गिरने लगते हैं.
नारियल तेल त्वचा को मुलायम बनाता है, जबकि हल्दी संक्रमण रोकती है. यह खुजली और जलन को भी कम करता है.
लहसुन की तेज गंध परजीवियों को भगाने में कारगर है. लहसुन के पानी से हल्के हाथों पशु की मालिश करें.
पानी में नींबू का रस मिलाकर पशु को स्नान कराएं. नींबू के अम्लीय गुण जूं और चिचड़ी को मार देते हैं.
पशु के बिछावन को रोज धोकर धूप में सुखाएं और नीम की सूखी पत्तियां रखें. पशुओं को रोजाना कुछ देर धूप में रखें.
हर कुछ दिनों में पशु के बालों और त्वचा की जांच करें. शुरुआती पहचान से संक्रमण फैलने से पहले ही रोकथाम संभव है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.