Photo Credit: Canva
किलनी छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो जानवरों की त्वचा पर चिपककर उनका खून पीते हैं और उन्हें कमजोर कर देते हैं.
अक्सर किसान सिर्फ जानवरों पर ब्यूटाक्स लगाते हैं, लेकिन रहने की जगह का इलाज नहीं करते, जिससे किलनी फिर लौट आती है.
जानवरों के खलिहान, बाड़े और रहने की जगह पर भी ब्यूटाक्स का स्प्रे करना जरूरी है ताकि किलनी पूरी तरह खत्म हो.
1 लीटर पानी में 2 बूंद ब्यूटाक्स मिलाकर जानवरों की जगह पर स्प्रे करें, यह दोबारा किलनी के लगने से रोकता है.
इस दवा का इस्तेमाल हर 15 दिन में करें और कुल 7–8 बार दोहराना जरूरी है ताकि पूरी तरह सुरक्षा हो.
दवा लगाते समय जानवरों को खुले स्थान पर 7–8 घंटे रखें, ताकि दवा की गंध से नुकसान न पहुंचे.
स्प्रे के समय मास्क और दस्ताने पहनें, और जानवरों को सीधे दवा में न रखें.
सही तरीके से इलाज करने पर जानवर स्वस्थ रहते हैं, वजन बढ़ता है और किलनी का डर खत्म हो जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.