Photo Credit: Canva
अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से बिना महंगी दवाओं के पशुओं को फिर से स्वस्थ बनाया जा सकता है.
नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और पशु को पिलाएं. यह पेट के कीड़ों को खत्म करता है.
अगर काढ़ा बनाना संभव न हो, तो नीम की ताजी पत्तियां चारे के साथ खिलाई जा सकती हैं.
पेट दर्द, गैस या अफरा की स्थिति में अजवाइन और सेंधा नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर पिलाएं. इससे पाचन सुधरता है.
दस्त होने पर छाछ में काला नमक और जीरा पाउडर मिलाकर देना फायदेमंद है. यह पेट को ठंडक देता है.
लगातार दस्त या कमजोरी में केले के तने का रस देना लाभकारी माना जाता है. इससे पेट साफ होता है.
लहसुन, अदरक और तुलसी की पत्तियों का काढ़ा दिन में दो बार पिलाने से सर्दी, खांसी और बुखार में राहत मिलती है.
ठंड के मौसम में गुड़ और सरसों का तेल मिलाकर खिलाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है.
मिट्टी खाना, बदबूदार दस्त, कमजोरी, दूध कम होना और आंखों से पानी आना पेट के कीड़ों के संकेत हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.