ठंड का मौसम सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, मवेशियों के लिए भी चुनौती भरा होता है. 

Photo Credit: Canva

जरा-सी लापरवाही से बीमारी और नुकसान बढ़ सकता है. जानिए वे जरूरी उपाय, जिनसे पशु स्वस्थ रहें.

मवेशियों का शेड चारों तरफ से ढका होना चाहिए, ताकि ठंडी हवा सीधे शरीर पर न लगे. 

अगर पशु खुले शेल्टर में बंधे हैं, तो चारों ओर जूट या नारियल के बोरे लगाकर बाउंड्री बनाएं. 

छोटे बछड़ों को रात में नारियल या जूट के बोरे से ढकना फायदेमंद रहता है. इससे उनका शरीर गर्म रहता है.

अगर संभव हो तो शेड में इलेक्ट्रिक हीटर लगाएं. ध्यान रखें कि हीटर और मीटर पशुओं की पहुंच से ऊपर हों.

इस मौसम में मवेशियों को शरीर गर्म रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा चाहिए. इसलिए संतुलित आहार जरूरी है.

बरसीम, ज्वार, मक्का और लूसर्न जैसी हरी घास दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!