मौसम बदलते ही अगर पशुओं के खाने पर ध्यान न दिया जाए, तो सबसे पहले असर उनके दूध पर दिखता है. 

Photo Credit: Canva

सही आहार की कमी से गाय भैंस कमजोर हो जाती हैं और आमदनी भी घटने लगती है.

पशुओं को उनकी दूध देने की क्षमता के अनुसार खाना देना चाहिए. सही पोषण मिलने से सेहत भी अच्छी रहती है.

हरा और ताजा चारा दुधारू पशुओं के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इससे दूध की मात्रा बनी रहती है.

अगर हर समय हरा चारा उपलब्ध नहीं है, तो सूखा चारा और दाना सही मात्रा में जरूर दें ताकि पोषण की कमी न हो.

एक लीटर दूध के लिए भैंस को करीब आधा किलो और गाय को लगभग 400 ग्राम दाना देना चाहिए.

सर्दियों में पशु को शरीर गर्म रखने के लिए रोजाना करीब एक किलो अतिरिक्त सूखा दाना देना फायदेमंद रहता है.

अगर हरा चारा अच्छी मात्रा में मिल रहा है, तो दाने की मात्रा लगभग 30 प्रतिशत तक घटाई जा सकती है.

जो पशु रोज 10 लीटर से ज्यादा दूध देते हैं, उन्हें कैल्सियम और मिनरल मिक्सचर देना जरूरी है ताकि कमजोरी न आए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुपालकों की ये 3 बड़ी गलतियां घटा देती हैं दूध!