क्या आपकी गाय या भैंस का दूध पतला हो गया है और बाजार में उसकी कीमत भी कम मिल रही है? 

Photo Credit: Canva

चिंता मत कीजिए, कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप दूध को गाढ़ा, क्रीमी और पोषक बना सकते हैं.

पोषण की कमी, गलत खान-पान और जरूरी ऊर्जा न मिलने से दूध पतला हो जाता है.

गुड़ ऊर्जा बढ़ाता है, दलिया पाचन मजबूत करता है और आटा शरीर को जरूरी पोषण देता है. 

थोड़ी मात्रा में सरसों का तेल आटे या दलिया में मिलाकर देने से दूध क्रीमी और मोटा बनता है.

संतुलित हरा चारा और भूसा देने से पशु की सेहत अच्छी रहती है और दूध की गुणवत्ता सुधरती है.

पानी में थोड़ी मात्रा में चूना मिलाने से दूध गाढ़ा होता है, हड्डियां मजबूत होती हैं और पशु स्वस्थ रहते हैं.

दिन में तीन बार नियमित और समय पर आहार देने से दूध की मोटाई में सुधार और उत्पादन बढ़ता है.

सही पोषण और घरेलू नुस्खे अपनाने से पशु कम बीमार पड़ते हैं और दवाइयों पर खर्च बचता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: अपनाएं बकरी-मुर्गी पालन का ये देसी फॉर्मूला, होगी बंपर कमाई