गांव में गाय खरीदते समय सबसे बड़ा सवाल यही होता है—कितने ब्यान की है और कितना दूध देगी? 

Photo Credit: Canva

लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि गाय असल में कितने ब्यान तक दूध बढ़ाती है और इसकी असली कीमत कैसे तय होती है.

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि गाय हर ब्यान के साथ धीरे-धीरे दूध बढ़ाती है, लेकिन यह वृद्धि अनंत नहीं होती. 

पहले ब्यान में गाय का शरीर विकसित होता है, इसलिए दूध सामान्य रूप से कम होता है. 

दूसरे ब्यान में गाय का शरीर मजबूत हो जाता है. दूसरे ब्यान में 12–14 लीटर दूध की संभावना रहती है.

तीसरे ब्यान में गाय अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच जाती है. कई गायें इस समय 18–20 लीटर तक दूध देती हैं. 

तीसरे ब्यान के बाद उत्पादन स्थिर हो जाता है. नए ब्यान में दूध न तो बढ़ता है और न ही पहले की तरह कम होता है. 

जब उत्पादन कम होता है, लोग चारा भी कम कर देते हैं.यही सबसे नुकसानदायक गलती है. 

अगर गाय को बराबर और संतुलित आहार और साफ पानी—मिलता रहे, तो अगला बच्चा भी स्वस्थ होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक