गिर गाय के विशेष लक्षण और दूध की गुणवत्ता जानकर आप अपने गोपालन व्यवसाय को और भी मुनाफेदार बना सकते हैं.

Photo Credit: Canva

गिर गाय का माथा गुब्बार जैसा उत्तल और ‘सिंह माथा’ जैसा उभार वाला होता है, जिससे इसे तेज धूप से बचाया जा सकता है.

गिर गाय के कान लंबे और नीचे झुके होते हैं, लगभग माला की तरह लटकते हुए दिखाई देते हैं.

इस नस्ल का रंग लाल-भूरा होता है, और शरीर पर सफेद धब्बे भी देखे जा सकते हैं.

गर्दन में ढीली त्वचा (ड्यूप) होती है और काठी मजबूत व सीधी होती है, जो इसकी शारीरिक मजबूती दर्शाती है.

गिर गाय का दूध A2 प्रकार का β-कैसीन प्रोटीन प्रदान करता है, जो आसानी से पचने वाला और हेल्दी माना जाता है.

एक स्वस्थ गिर गाय प्रतिदिन औसतन 12–20 लीटर दूध देती है, जो आहार, देखभाल और नस्ल पर निर्भर करता है.

इसका दूध 4–5% वसा युक्त होता है, जिससे घी, दही और अन्य डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता उच्च रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 725 लीटर तक दूध देती है ये गाय, किसानों को बना देगी अमीर