Photo Credit: Canva
अधिक दूध देने की क्षमता के कारण किसान और पशुपालक इसे प्राथमिकता से खरीदते हैं.
असली मुर्रा भैंस की पहचान उसके छोटे, चपटे और पीछे की ओर मुड़े सिंग होते हैं.
मुर्रा भैंस का शरीर एकदम काले रंग का होता है, जो इसे अन्य नस्लों से अलग करता है.
इसकी पूंछ लगभग 6 इंच लंबी होती है, जो इसकी पहचान का अहम संकेत है.
भारी और पच्चर जैसा शरीर, साथ ही पतली और लंबी गर्दन इसकी खास विशेषता है.
इसके कान छोटे, पतले और हमेशा अलर्ट रहते हैं. लंबाई करीब 148 सेमी और ऊंचाई 133 सेमी होती है.
मुर्रा भैंस दिनभर में 20–25 लीटर तक दूध देती है, जिससे पशुपालकों की कमाई कई गुना बढ़ जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.