PC: Canva
संतुलित आहार और घरेलू उपाय अपनाकर आप दूध की मात्रा और उसकी क्वालिटी दोनों बढ़ा सकते हैं.
दूध बढ़ाने के लिए भैंस को प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार दें.
लाबिया घास, बरसीम और जई जैसे हरे चारे से दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है.
गेहूं, धान और चने का भूसा भैंस को ऊर्जा देता है और दूध की मात्रा बढ़ाता है.
भैंस को गुड़ और दलिया खिलाने से पाचन सुधरता है और दूध की क्वालिटी बेहतर होती है.
मेथी को पकाकर उसमें नारियल मिलाकर खिलाने से दूध का उत्पादन प्राकृतिक रूप से बढ़ता है.
समय पर और तय मात्रा में भोजन देने से भैंस का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और दूध ज्यादा निकलता है.
भरपूर और साफ पानी पिलाना दूध बढ़ाने के लिए उतना ही जरूरी है जितना अच्छा आहार.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.