PC: Canva
गाय इंसानों जैसा खाना नहीं पचा सकती. मसालेदार या ऑयली खाने से उसे गैस, अपच और भूख की कमी हो सकती है.
चारे में ज्यादा नमक या मिठास मिलाना गाय की किडनी और पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है.
अगर गाय चरते वक्त जहरीले पौधों या खरपतवार को खा ले, तो यह उसके पाचन को नुकसान पहुंचा सकता है.
बासी रोटी, समोसे या इंसानी फास्ट फूड देने से गाय का पाचन तंत्र गड़बड़ाता है और भूख घटती है.
गाय की डाइट में हरी घास, सूखा चारा और मिनरल युक्त पशु आहार शामिल करें. इससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ती है.
गाय को साफ और पर्याप्त पानी मिलना चाहिए. गंदे चारे और चराई के इलाकों से संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
गाय को गलत आहार देना उसकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है और दूध पर सीधा असर डालता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.