गेहूं का दलिया भैंस को ऊर्जा देता है और दूध में फैट की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है. इसे रोजाना आहार में शामिल करें.

PC: Canva

भैंस को मक्के की रोटियां खिलाने से उसका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और दूध का फैट कंट्रोल में आता है.

बाजरा भैंस के शरीर में गर्मी पैदा करता है और इससे दूध का फैट प्रतिशत बढ़ता है. सर्दियों में विशेष रूप से असरदार होता है.

सरसों की खल भैंस को खिलाने से दूध में चिकनाई और फैट बढ़ता है. इसे भूसे में मिलाकर देना अधिक फायदेमंद होता है.

भैंस को दूध निकालने से करीब 1 घंटे पहले पानी न दें. इससे दूध अधिक गाढ़ा और फैटी होता है.

खुले में हरी घास और प्राकृतिक चारा खाने से भैंस का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और दूध का फैट बढ़ता है.

मसूर की दाल या उसका छिलका भैंस को खिलाने से न केवल दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि उसमें फैट का स्तर भी सुधरता है.

भैंस को साफ-सुथरे और आरामदायक माहौल में रखें. इससे उसका तनाव कम होता है और दूध की गुणवत्ता बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: खर्चा कम, कमाई डबल! ये देसी पत्तियां बनेंगी बकरियों की दवा