Photo Credit: Canva
सर्दियों में बोई जाने वाली बरसीम घास प्रोटीन और पोषण से भरपूर होती है. यह गाय-भैंस के दूध की क्वालिटी में सुधार लाती है.
गर्मी के मौसम में ज्वार घास सबसे अच्छा हरा चारा है. यह पशुओं के दूध उत्पादन को स्थिर बनाए रखता है.
नेपियर घास जिसे किसान ‘हरा सोना’ कहते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर होते हैं.
गाय-भैंस को नेपियर खिलाने से दूध की मात्रा मतेजी से बढ़ती है औक क्वालिटी भी बेहतर होती है.
एजोला एक जलकुंभी जैसी पौष्टिक घास है, जो पानी की सतह पर आसानी से उग जाती है.
एजोला और नेपियर जैसी घासें महंगे सप्लीमेंट की जगह सस्ती और प्राकृतिक डाइट बन सकती हैं.
इन खास घासों के नियमित सेवन से न केवल दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि उसका स्वाद और पोषण भी बेहतर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.