Photo Credit: Canva
ऐसे में घर की साधारण चीजों से बने देसी नुस्खे आपकी गाय-भैंस का दूध प्राकृतिक रूप से बढ़ा सकते हैं.
गेहूं दलिया, मेथी, गुड़ और नारियल से तैयार किया गया मिश्रण गाय-भैंस के दूध बनने की क्षमता को बढ़ाता है.
इस देसी फॉर्मूले की खासियत यह है कि मौसम जैसा भी हो, पशु को संतुलित पोषण मिलता रहता है.
मिश्रण को सुबह खाली पेट देना सबसे प्रभावी माना जाता है. इससे पेट साफ रहता है और पाचन बेहतर होता है.
गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले और एक महीने बाद तक यह मिश्रण देने से दूध की मात्रा बढ़ती रहती है.
गाय के ब्याने के तुरंत बाद दूध कम हो जाए तो तीन दिन तक अजवाइन और जीरा देना बेहद असरदार है.
अगर बच्चा तीन महीने का हो जाए या दूध अचानक घटने लगे तो 30 ग्राम जवस रोजाना खिलाना चाहिए.
आटा-तेल वाली दवा के बाद पशु को पानी नहीं देना चाहिए, नहीं तो खांसी हो सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.