Photo Credit: Canva
मौसम बदलने पर दूध देने की क्षमता घट सकती है. हरे चारे को आहार में शामिल करने से इस कमी को कम किया जा सकता है.
पशुओं को हरे चारे के रूप में बरसीम और लोबिया घास खिलाने से दूध उत्पादन में वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार होता है.
आटे में सरसों का तेल मिलाकर खिलाने से पशुओं की पाचन शक्ति बढ़ती है और दूध की गुणवत्ता बेहतर होती है.
पशु जितना साफ पानी पिएंगे, दूध उतना अधिक और ताजा होगा. गंदा पानी स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है.
सुबह और शाम दोनों समय हरे चारे को काटकर भूसे में मिलाकर देने से पशु आसानी से पोषक तत्व ग्रहण कर पाते हैं.
इन आसान टिप्स को अपनाने के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं है, बस सही आहार और पानी पर ध्यान दें.
पशुओं की देखभाल में नियमितता, साफ-सफाई और पोषक आहार बनाए रखना दूध उत्पादन बढ़ाने की कुंजी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.