ठंड बढ़ते ही पशुओं का दूध कम होने लगता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय दूध उत्पादन को दोबारा बढ़ा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

ठंड के मौसम में पशुओं को प्रोटीनयुक्त आहार जैसे भूसा, सरसों की खली और गेहूं की दलिया देना बेहद जरूरी है. 

ठंड में पशुओं को सामान्य दिनों से ज्यादा भूख लगती है. ऐसे में उन्हें अधिक मात्रा में चारा दें.

ठंडे पानी से पशु बीमार पड़ सकते हैं और दूध उत्पादन घट सकता है. इसलिए हमेशा साफ और ताजा पानी पिलाएं.

ठंड बढ़ने पर पशुओं को खुले में छोड़ने से बचें. शाम के बाद उन्हें टाट, बोरी या गर्म कपड़े से ढककर सुरक्षित जगह रखें.

मौसम के बदलाव में पशुओं पर विपरीत असर होता है. इसलिए सभी मौसमों के अनुकूल बाड़ा बनाना चाहिए.

पशुओं के व्यवहार और बदलावों पर नजर रखें. किसी भी तरह के असामान्य लक्षण दिखने पर पशु चिकित्सक से सलाह लें.

जहां पशु रहते हैं, उस जगह की साफ-सफाई अत्यंत जरूरी है. गोबर और गंदगी कम से कम दिन में 2-3 बार हटाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!