PC: Canva
अगर आप पशुओं की खुराक में कुछ आसान चीजें शामिल कर लें तो आपका पशु पहले से कई गुना ज्यादा दूध देने लगेगा.
बरसीम और लोबिया घास दूध बढ़ाने में बेहद असरदार हैं और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व देती हैं.
आटे की लोई में थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर देने से दूध ग्रंथियां सक्रिय होती हैं और उत्पादन बढ़ता है.
जितना ज्यादा पानी पशु पिएगा, उतना ज्यादा दूध देगा. हमेशा ताजा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएं.
सुबह पशु का पाचन तंत्र सबसे ज्यादा सक्रिय होता है, इसलिए डाइट का असर जल्दी और बेहतर दिखता है.
बरसीम, लोबिया और सरसों का तेल गांवों में आसानी से उपलब्ध होते हैं और खर्च भी बहुत कम आता है.
केवल डाइट और देखभाल बदलने से ही दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है, जो प्राकृतिक और सुरक्षित है.
ग्रामीण इलाकों में ये नुस्खे लंबे समय से इस्तेमाल हो रहे हैं और अब विशेषज्ञ भी इन्हीं को अपनाने की सलाह देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.