किसान अब सिर्फ खेती नहीं, बल्कि पशुपालन से भी अपनी आय बढ़ा रहे हैं. 

Photo Credit: Canva

लेकिन बरसात में चारे और दूध की कमी से मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में जानें कैसे नमक दूध बढ़ाने का आसान उपाय बन सकता है.

लखीमपुर खीरी के किसान खेती के साथ पशुपालन को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं. 

बारिश के मौसम में पशुओं को पर्याप्त हरा चारा नहीं मिल पाता, जिससे दूध की मात्रा घट जाती है.

कई बार पशुओं को संतुलित आहार नहीं मिलता, जिससे उनका पाचन तंत्र कमजोर पड़ जाता है और दूध की गुणवत्ता घट जाती है.

एनिमल एक्सपर्ट के अनुसार, नमक पशुओं के लिए उतना ही जरूरी है जितना इंसानों के लिए. 

एक गाय या भैंस को प्रतिदिन लगभग 13 ग्राम साधारण नमक की जरूरत होती है. इसे नियमित रूप से पानी में मिलाएं.

नमक न मिलने पर जानवर कपड़े, लकड़ी या गंदगी जैसी चीजें चाटने लगते हैं, जिससे उनकी भूख कम होती जाती है.

नमक को पानी में मिलाकर पिलाना या हरे चारे व भूसे में मिलाकर देना सबसे आसान और असरदार तरीका है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: अंगूर की बेल लगाने के आसान टिप्स, जानें