Photo Credit: Canva
हरा चारा, पर्याप्त पानी और घरेलू नुस्खों से गाय स्वस्थ रहती है और दूध बढ़ता है.
मक्का, ज्वार, बाजरा, बरसीम और नेपियर घास जैसे हरे चारे से गाय का पाचन मजबूत होता है और दूध उत्पादन बढ़ता है.
चना, मूंग, मसूर की भूसी और सरसों या अलसी की खल देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.
मिनरल मिक्सचर और नमक नियमित देने से गाय के शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी नहीं रहती और दूध बढ़ता है.
दिनभर में 40-50 लीटर साफ पानी देने से गाय हाइड्रेटेड रहती है और दूध उत्पादन बेहतर होता है.
गाजर, चुकंदर, लौकी और कद्दू खाने से गाय को अतिरिक्त पोषण मिलता है और दूध की मात्रा बढ़ती है.
मेथी दाना और गुड़ का पानी देने से गाय जल्दी स्वस्थ होती है और दूध की मात्रा में वृद्धि होती है.
प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर संतुलित आहार देने से गाय की सेहत और दूध उत्पादन दोनों बेहतर रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.