गाय की सेहत का ख्याल रखना हर पशुपालक के लिए जरूरी है. घरेलू उपाय अपनाकर आप इलाज का खर्च बचा सकते हैं.

PC: Canva

गाय के शरीर पर नीम के पत्तों को पानी में उबालकर स्प्रे करें, इससे जूं और किलनी से छुटकारा मिलता है.

अगर गाय को निमोनिया है तो उबलते पानी में तारपीन का तेल डालकर भाप दें, इससे श्वसन तंत्र स्वस्थ रहता है.

निमोनिया की स्थिति में पंजार पर सरसों के तेल में कपूर मिलाकर हल्की मालिश करें, सांस की तकलीफ कम होती है.

चोट या घाव होने पर गर्म पानी में फिनाइल या पोटाश डालकर उसकी सफाई करें, संक्रमण से बचाव होता है.

घाव में कीड़े लगने पर पट्टी को तारपीन में भिगोकर घायल हिस्से पर बांध दें, संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है.

गाय की दिनचर्या में साफ-सफाई और पौष्टिक आहार शामिल करें, इससे बीमारियों का खतरा कम होता है.

घरेलू उपचार अपनाकर गंभीर बीमारियों में भी खर्च बचाया जा सकता है और पशु को जल्दी आराम मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है गाय-भैंस से दूध निकालने का सही समय