Photo Credit: Canva
महंगे और मिलावटी फीड से परेशान पशुपालक अब पशुओं के लिए बाजरा की ओर ध्यान दे रहे हैं.
बाजरा मोटा अनाज है और इसे स्वस्थ पशुओं को ही देना चाहिए. कमजोर पाचन वाले वाले पशुओं को सीमित मात्रा में दें.
बाजरा प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम से भरपूर होता है.
दूधारू पशुओं को सीमित मात्रा में बाजरा देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार आता है.
ब्याने के बाद कमजोर मादा पशुओं के लिए बाजरा पोषण और शक्ति प्रदान करता है और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है.
बाजरा कभी भी कच्चा न दें. इसे पकाकर, दलिया बनाकर या पानी में घोलकर लोई के रूप में दें.
थोड़ा नमक मिलाकर या मेथी के साथ अंकुरित करके 4-5 दिन तक खिलाने से पोषण संतुलित रहता है.
लगातार ज्यादा बाजरा देने से आयरन की कमी और पेट फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.