Photo Credit: Canva
लेकिन 5 फीट, 6 फीट या 7 फीट में से सही चुनाव न करने पर डीजल खर्च, ट्रैक्टर और पैदावार पर असर पड़ता है.
रोटावेटर मिट्टी को भुरभुरा करता है, खेत को समतल बनाता है और बीज बोने के लिए आदर्श स्थिति तैयार करता है.
छोटा रोटावेटर खेत तैयार करने में ज्यादा समय लेता है, जबकि बड़ा रोटावेटर ट्रैक्टर के इंजन पर दबाव डालता है.
30–40 हॉर्सपावर ट्रैक्टर के लिए 5 फीट रोटावेटर सही रहता है. छोटे खेत और दोमट मिट्टी के लिए ये किफायती विकल्प है.
40–50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर के साथ 6 फीट रोटावेटर बेस्ट माना जाता है. सामान्य मिट्टी के लिए इसका ज्यादा उपयोग होता है.
अगर आपके पास 50 हॉर्सपावर या उससे ज्यादा ताकत वाला ट्रैक्टर है, तो 7 फीट वाला रोटावेटर बेहतर साबित होता है.
खेत का आकार, मिट्टी की कठोरता और खेती का प्रकार—इन तीनों को समझकर ही रोटावेटर चुनना चाहिए.
सही साइज का रोटावेटर डीजल की बचत करता है, ट्रैक्टर की उम्र बढ़ाता है और फसल की पैदावार में फायदा देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.