Photo Credit: Canva
चेरी टमाटर के लिए 12–14 इंच गहरा गमला चुनें. प्लास्टिक, मिट्टी या मेटल कोई भी चलेगा, बस नीचे ड्रेनेज होल हो.
50% गार्डन सॉइल, 30% कंपोस्ट और 20% रेत मिलाकर मिट्टी तैयार करें. यह पौधे को पोषण देता है.
बीज को 1 सेमी गहराई में लगाएं और हल्का पानी दें. 7–10 दिनों में अंकुर निकल आएंगे.
पौधे को रोजाना 5–6 घंटे सीधी धूप चाहिए. गमले को ऐसी जगह रखें जहां प्रकाश पर्याप्त हो और पौधा तेजी से बढ़ सके.
जैसे-जैसे पौधा बढ़े, उसे स्टिक या टमाटर स्टैंड के सहारे दें. इससे पौधा टूटने या झुकने से बचता है.
हर 15–20 दिन में लिक्विड कंपोस्ट या जैविक खाद दें. इससे पौधा स्वस्थ बढ़ता है और ज्यादा फल देता है.
लगभग 2–2.5 महीने में छोटे-छोटे लाल चेरी टमाटर तैयार हो जाते हैं. हल्का नरम होने पर ही तोड़ें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.