लम्पी स्किन डिजीज ने कई जिलों में पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. यह वायरस तेजी से फैल रहा है.

Photo Credit: Canva

कई जिलों में लम्पी स्किन डिजीज तेजी से फैल रही है. यह मुख्य रूप से गाय और भैंसों को प्रभावित करती है.

यह वायरस मच्छर, मक्खी या किल्ली जैसे कीड़ों के माध्यम से एक पशु से दूसरे में फैलता है. 

शुरुआती लक्षणों में बुखार, थकान और त्वचा पर गोल-गोल गांठें दिखाई देती हैं. बाद में यह पशु को कमजोर बना देती है.

बीमारी से संक्रमित पशुओं में दूध की मात्रा घट जाती है और गर्भवती पशुओं में गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है. 

पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ाने के साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि किसानों को तुरंत सहायता मिल सके. 

लाखों पशुओं को अब तक मुफ्त टीके लगाए जा चुके हैं. विभाग ने किसानों से टीका लगवाने की अपील भी की है.

बीमार पशुओं को अलग रखें, गोशाला की नियमित सफाई करें और मक्खी-मच्छरों को नियंत्रित करने के उपाय अपनाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!