Photo Credit: Canva
अगर लार सामान्य से ज्यादा दिखने लगे, तो यह पाचन गड़बड़ी या खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है,
पशु के मुंह से निकलने वाली लार पाचन में मदद करती है और जुगाली को सही रखती है.
पशुपालन विभाग के अनुसार, पशु के आहार के हिसाब से उसके शरीर में रोजाना 40 से 150 लीटर तक लार बनती है.
अगर पशु को ज्यादा रूखा चारा जैसे भूसा या सूखी घास दी जाए, तो लार ज्यादा बनती है.
चारे और दाने का संतुलन बिगड़ने से जुगाली प्रभावित होती है. इससे पेट की समस्याएं बढ़ती हैं.
अगर मुंह से लगातार लार गिरे, झाग निकले या पशु मुंह खोले रहे, तो यह सामान्य बात नहीं है.
अधिक लार आना मुंह में छाले, खुरपका-मुंहपका, जहर खुरानी या रेबीज जैसी खतरनाक बीमारियों का संकेत हो सकता है.
लार से जुड़ी समस्या नजर आते ही पशु को दूसरे पशुओं से अलग करें और नजदीकी पशु चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.