Photo Credit: Canva
जैसे ही सर्दी शुरू हो, डेयरी शेड की तैयारी कर लें. इससे ठंडी हवाओं और नमी से पशुओं की सुरक्षा रहती है.
शेड की छत पर पॉलीथिन या हरी चादर लगाएं ताकि हवा न घुसें. साथ ही ऐसी व्यवस्था रखें कि रोज धूप अंदर आए.
गायों को रोज़ थोड़ी देर धूप में रखें और उन्हें टहलने दें. इससे उनकी मांसपेशियां सक्रिय रहती हैं.
हरा चारा, मिनरल मिक्स और पर्याप्त पानी देना दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.
खल, सुदाना, अलसी का केक और सरसों का केक जैसे आहार ठंड के मौसम में पौष्टिक और ऊर्जा देने वाले माने जाते हैं.
गायों के आहार में चुनी और चोकर मिलाने से दूध की गुणवत्ता और मात्रा दोनों बेहतर होती हैं.
ठंड में गायों को गुनगुने पानी में थोड़ा गुड़ मिलाकर देना चाहिए. इसमें मौजूद ग्लूकोज अतिरिक्त ऊर्जा देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.