Photo Credit: Canva
नियमित और सही समय पर दुहने से दूध की मात्रा बढ़ती है और पशु तनावमुक्त रहते हैं.
गाय और भैंस से दिन में दो बार दूध निकालना चाहिए, सुबह और शाम. इससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर रहती हैं.
सुबह और शाम के दुहने के बीच कम से कम 12 घंटे का अंतर रखें. इससे दूध जमकर आता है और पशु स्वास्थ्यमय रहते हैं.
सुबह 5 से 7 बजे के बीच दूध निकालना सबसे उत्तम माना जाता है. इस समय पशु शांत होते हैं और दूध आसानी से निकलता है.
शाम को भी 5 से 7 बजे के बीच दुहना नियमित रखें. यह दूध उत्पादन और गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है.
दुहने का समय बार-बार बदलने से पशु तनाव में आते हैं और दूध की मात्रा घट सकती है.
दुहने से पहले गाय या भैंस के थनों की हल्की मालिश करें. इससे दूध आसानी से निकलता है.
दुहने से पहले हाथ और थन की सफाई जरूरी है. इससे दूध में संक्रमण कम आता है और पशु स्वस्थ रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.