Photo Credit: Canva
मुर्रा, जाफराबादी और मेहसाणा जैसी नस्लें अधिक दूध देती हैं, जिससे पशुपालक की आमदनी बढ़ती है.
मुर्रा भैंस: प्रतिदिन 20-25 लीटर दूध देती है और इसका दूध प्रोटीन व वसा में उच्च होता है.
मुर्रा भैंस की कीमत: लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक, रोजाना 1000-1500 रुपये तक की कमाई संभव.
जाफराबादी भैंस: मजबूत कद-काठी वाली, 10-25 लीटर प्रतिदिन दूध देती है, मुख्य रूप से काले रंग की होती है.
जाफराबादी कीमत: 70-80 हजार रुपए से 1.5 लाख तक, दूध देने की क्षमता और उम्र पर निर्भर.
मेहसाणा भैंस: प्रतिदिन 20-30 लीटर दूध देती है, गुजरात, महाराष्ट्र और अब उत्तर प्रदेश में पाली जाती है.
सुरती नस्ल: मेहसाणा के साथ समान रूप से दूध उत्पादन करती है, औसतन 1400-1600 लीटर सालाना.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.