नमक पशुओं को सिर्फ स्वाद ही नहीं देता, बल्कि उनके शरीर के अंदर चलने वाली कई जरूरी प्रक्रियाओं को सही रखता है. 

Photo Credit: Canva

यह पानी और खनिजों का संतुलन बनाए रखता है, पाचन सुधारता है और शरीर को मौसम के दबाव से लड़ने की ताकत देता है. 

नमक सोडियम और क्लोराइड का मुख्य स्रोत है, जो शरीर में पानी, रक्त संचार और तंत्रिका तंत्र को संतुलित रखता है.

नमक लार के स्राव को बढ़ाता है, जिससे चारा अच्छी तरह पचता है और पोषक तत्व बेहतर तरीके से शरीर में पहुंचते हैं.

नियमित नमक मिलने से पशु मन लगाकर चारा खाते हैं और कमजोरी से बचे रहते हैं.

नमक में मौजूद खनिज मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, जिससे पशु जल्दी थकते नहीं हैं.

गर्मी में नमक शरीर में पानी को संतुलित रखता है और डिहाइड्रेशन के खतरे को कम करता है.

नमक की सही मात्रा से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखा जाता है.

नमक दाने में मिलाकर, चारे के साथ या नमक चाट ब्लॉक के रूप में दें, लेकिन मात्रा संतुलित रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!