Photo Credit: Canva
यह गाय 12–15 साल तक जीवित रहती है और अपने जीवनकाल में 10–12 बछड़े देती है.
गिर गाय का दूध A2 प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स से भरपूर होता है. यह पचाने में आसान होता है.
गिर गाय का दूध 70 से 150 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है. इसका घी 2000–3000 रुपये प्रति किलो तक मिलता है.
शुरुआत में यह रोज़ 7–8 लीटर दूध देती है और पूरी तरह विकसित होने पर 12–15 लीटर तक.
गिर गाय का गोबर और गौमूत्र जैविक खाद और कीटनाशक बनाने में उपयोगी है. इससे खेती की लागत घटती है.
पशुपालन क्रेडिट कार्ड, नाबार्ड सब्सिडी और डेयरी योजना किसानों को गिर गाय पालन व्यवसाय शुरू करने में मदद करते हैं.
गिर गाय जल्दी बीमार नहीं होती और सामान्य चारा, दाना और स्वच्छ पानी से आसानी से पाली जा सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.