देश की 80% आबादी खेती पर निर्भर है और किसान अतिरिक्त आय के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन भी कर रहे हैं.

PC: Canva

पढ़े-लिखे युवा भी नौकरी छोड़कर गाय पालन को बिजनेस बना रहे हैं और इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं.

सही नस्ल और तकनीक की जानकारी न होने से कई बार पशुपालकों को घाटा उठाना पड़ता है.

रेड कंधारी: यह देसी नस्ल महाराष्ट्र और कर्नाटक में पाई जाती है और सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय मानी जाती है.

रेड कंधारी गाय 1 वर्ष में करीब 275 दिन तक दुग्ध उत्पादन करती है और किसान के लिए फायदे का सौदा साबित होती है.

इस गाय की लंबाई लगभग 128 सेमी, चौड़ा माथा, लंबे कान और घुमावदार सींग इसकी खास पहचान हैं.

रेड कंधारी गाय प्रति ब्यांत लगभग 600 किलो तक दूध देती है, जिससे किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ जाती है.

इस गाय की कीमत लगभग 30 हजार रुपये होती है और यह किसी भी वातावरण में आसानी से पाली जा सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव