अगर आप गाय पालने का सोच रहे हैं तो इसके लिए सिर्फ गाय को खरीद लेना ही काफी नहीं है. 

PC: Canva

स्वस्थ और खुशहाल गाय के लिए सही बाड़ा, पानी, तापमान और साफ-सफाई का पूरा इंतजाम करना बेहद जरूरी है.

गाय के लिए ऐसा बाड़ा बनाएं जिसमें पर्याप्त हवा और प्राकृतिक रोशनी हो, ताकि वे स्वस्थ और सक्रिय रहें.

बाड़े का फर्श ढालदार होना चाहिए, जिससे बारिश या पानी जमा न हो और गाय को गीला या कीचड़ न लगे.

शेड में लाइट और पंखे लगाने के लिए इलेक्ट्रिक फिटिंग करें, ताकि गर्मी और अंधेरे में गाय आराम महसूस करे.

गाय को हमेशा 24 घंटे ताजा और साफ पानी उपलब्ध कराएं, यह उनकी सेहत और दूध उत्पादन के लिए जरूरी है.

गर्मियों में तापमान बढ़ने पर हीटवेब या पंखे लगाकर गाय को ठंडा रखें और उन्हें गर्मी से बचाएं.

बाड़ा नियमित रूप से साफ रखें. गंदगी और मल-मूत्र जमा होने से गाय बीमार हो सकती है.

गाय के लिए पर्याप्त जगह और मुलायम बिछौना दें, ताकि वे आराम से लेट सकें और तनाव मुक्त रहें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं में कैसे चेक करें कैल्शियम की कमी, जानें लक्षण