Photo Credit: Canva
पशु का शरीर तिकोना होना चाहिए, आगे से पतला और पीछे से चौड़ा. त्वचा चिकनी, पतली और चमकदार होनी चाहिए.
पशु का दूध 2–3 दिन तक निकालकर देखें. दूध की धार सीधी और तेज होनी चाहिए, इससे दूध उत्पादन का अनुमान लगेगा.
नस्ल जानने से पशु के स्वास्थ्य और दूध उत्पादन के बारे में सही आकलन किया जा सकता है.
दांत और सींग देखकर पशु की सही उम्र का अंदाजा लगाएं, क्योंकि उम्र दूध उत्पादन और प्रजनन क्षमता पर असर डालती है.
पशु के टीकाकरण और पिछले किसी रोग या संक्रमण की जानकारी लेना जरूरी है.
एक अच्छा दुधारू पशु हर साल एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने की क्षमता रखता है, जिससे दूध उत्पादन लगातार बना रहता है.
शांत और मिलनसार पशु खरीदना लाभदायक होता है, क्योंकि चंचल पशु दूध निकालने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
सिर्फ दिखावे या कीमत पर ध्यान न दें, स्वास्थ्य, दूध उत्पादन और नस्ल की गुणवत्ता पर निवेश करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.