Photo Credit: Canva
यह भैंस रोजाना औसतन 12–15 लीटर दूध देती है, जबकि कुछ भैंसें 20–25 लीटर तक दूध देती हैं.
मुर्रा भैंस का रंग गहरा काला होता है, सिंग छोटे और पीछे की ओर मुड़े होते हैं, जबकि शरीर भारी और मजबूत होता है.
कान छोटे और पतले होते हैं, पूंछ करीब 6 इंच लंबी होती है और गर्दन लंबी-पतली. ये सब असली मुर्रा भैंस की खास पहचान हैं.
मुर्रा भैंस के दूध में फैट की मात्रा अधिक होती है, जो इसे मार्केट में ज्यादा दाम दिलाने में मदद करती है.
मुर्रा भैंस मजबूत और रोग-प्रतिरोधक होती है, इसलिए इसकी देखभाल आसान होती है.
नकली मुर्रा भैंस से बचने के लिए उसके सिंग, पूंछ, कान और दूध रिकॉर्ड की जांच जरूर करें.
मुर्रा भैंस उच्च दूध उत्पादन और लंबे समय तक लाभ देने के कारण डेयरी कारोबार के लिए बेहतरीन विकल्प है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.