सर्दियों में अगर दुधारू पशुओं का दूध कम हो रहा है, तो एक देसी नुस्खा आपकी कमाई बढ़ा सकता है. 

Photo Credit: Canva

अरंडी के पत्ते भूसे में मिलाकर खिलाने से दूध और सेहत, दोनों में तेज सुधार होता है.

कई किसान मानते हैं कि ठंड में पशुओं को अरंडी के पत्ते खिलाना उनकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं.

भूसे में मिलाकर खिलाए गए अरंडी के पत्ते दूध उत्पादन को तेजी से बढ़ाते हैं और पशु को ऊर्जावान बनाते हैं.

अरंडी के पेड़ सड़कों व खेतों के पास आसानी से मिलते हैं. पत्तों को काटकर चारा मशीन में कतरकर भूसे में मिलाया जाता है.

नियमित रूप से भूसे में मिलाकर देने पर कुछ ही दिनों में पशुओं का दूध बढ़ने लगता है.

इन पत्तों में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होते हैं, जिससे पाचन मजबूत होता है और कमजोर पशु भी तंदुरुस्त होते हैं.

अरंडी के पत्तों को कुल चारे के 20–30% हिस्से तक ही देना चाहिए. ज्यादा मात्रा पाचन को प्रभावित कर सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!