Photo Credit: Canva
पशु खरीदते समय हेल्थ कार्ड जरूर देखें. इससे पता चलता है कि पशु को कौन-कौन से टीके लगे हैं और बीमार तो नहीं.
थनों में सूजन या गांठ जैसी समस्या वाले पशु से दूर रहें, क्योंकि ऐसा पशु ठीक से दूध नहीं देगा.
2-3 बार बच्चा दे चुकी गाय या भैंस सबसे उपयुक्त होती है. उम्र दांत और खुर देखकर पहचान सकते हैं.
चमकदार आंखें और मुलायम बाल स्वस्थ पशु की निशानी हैं. सुस्त या झड़ते बाल वाले पशु से बचें.
कान और पूंछ फुर्तीले हों, शरीर में हलचल हो, ऐसा पशु लंबे समय तक स्वस्थ रहेगा.
पशु को घर लाने के बाद नजदीकी पशु चिकित्सक से जांच करवाएं ताकि शुरुआती बीमारी पकड़ में आए.
पशु खरीदने से पहले दूध निकालकर देखें. अगर दूध नहीं आता या कम है तो खरीदारी से बचें.
संभव हो तो एक-दो दिन वहीं रुककर पशु का दूध और स्वास्थ्य टेस्ट करें, ताकि भरोसेमंद खरीदारी हो सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.