Photo Credit: Canva
जी हां, वैज्ञानिकों ने खास तौर पर गाय, भैंस और अन्य दुधारु पशुओं के लिए UMMB Animal Chocolate बनाई है.
यह साधारण चॉकलेट नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर सुपर फूड है, जो हर डेयरी फार्मर की सफलता की चाबी बन सकती है.
UMMB Animal Chocolate खाने से गाय, भैंस और अन्य दुधारु पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ती है.
यह चॉकलेट पशुओं की भूख बढ़ाती है और उनके पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है, जिससे वे अधिक चारा खाते हैं.
इसमें सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, नमक और प्रोटीन मौजूद हैं, जो पशुओं को स्वस्थ और फुर्तीला बनाते हैं.
कमजोर और सुस्त पशु इसे खाने से अधिक सक्रिय और स्वस्थ हो जाते हैं.
नियमित उपयोग से कम लागत में अधिक दूध उत्पादन सुनिश्चित होता है और पशु लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं.
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र के रिसर्चस ने इसकी सुरक्षा और लाभ साबित की है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.