Photo Credit: Canva
पशुपालकों को ठंड शेड, गर्म बिछावन और धूप वाली जगह की व्यवस्था कर के रखनी चाहिए.
सर्दियों में पशुओं के लिए अलग-अलग वैक्सीन आवश्यक हैं. यह बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी हैं.
गाय और भैंस को सर्दियों में अजवाइन, काली मिर्च, सौंफ, सौंठ, काला नमक और गुड़ मिलाकर लड्डू बनाकर खिलाएं.
इस लड्डू से पशुओं का पाचन मजबूत रहता है. अच्छा पाचन रोगों से बचाता है और पशु का सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर होता है.
10 ग्राम अजवाइन, काली मिर्च, सौंफ, सौंठ, 50 ग्राम काला नमक और 250 ग्राम गुड़ मिलाकर 6 लड्डू बनाए जा सकते हैं.
सुबह और शाम एक-एक लड्डू देना पर्याप्त है. अधिक मात्रा में लड्डू भी तैयार कर डिब्बों में सुरक्षित रखा जा सकता है.
लड्डू सांस की समस्या और पाचन में राहत देते हैं. नियमित सेवन से पशु स्वस्थ, एक्टिव और बीमारियों से दूर रहते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.